मौसम विभाग के अनुसार, मैच के दौरान आसमान साफ रहेगा। बारिश की संभावना बिल्कुल नहीं है। ऐसे में विश्व कप फाइनल में सभी 100 ओवर बिना किसी रुकावट के होने चाहिए। तापमान अधिकतम 33 डिग्री और न्यूनतम 20 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है।
अमूमन, नवंबर के महीने में बारिश होने की संभावना बहुत ही कम रहती है, लेकिन इसके बावजूद मौसम के अनियमितता को देखते हुए आईसीसी ने रिजर्व डे रखा है। अगर रविवार को पूरा नहीं होता है तो सोमवार को रिजर्व डे के दिन मुकाबला पूरा होगा। अगर मैच दो दिनों के बाद भी रद्द हो जाता है तो ट्रॉफी उस टीम को मिलेगी जो ग्रुप राउंड के दौरान उच्च स्थान पर रही थी। भारतीय टीम अंक तालिका में पहले और ऑस्ट्रेलिया तीसरे पायदान पर रही है। ऐसे में फायदा टीम इंडिया को होगा।
इस बीच कप्तान रोहित ने लगातार दूसरे दिन पिच का अच्छी तरह मुआयना किया और उनका मानना है कि 14 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ वे जिस पिच पर खेले थे, उसमें और इसमें थोड़ा अंतर है। टॉस मैच में अहम रोल अदा कर सकता है। मेरी समझ से यह थोड़ा धीमा रहेगा।