70 रनों से भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर किया वनडे विश्वकप फाइनल में प्रवेश

Webdunia
बुधवार, 15 नवंबर 2023 (20:39 IST)
INDvsNZ वानखेडे़ स्टेडियम में खेले गए भारत बनाम न्यूजीलैंड के पहले सेमीफाइनल में मेजबान टीम ने न्यूजीलैंड को एकतरफा मैच में 70 रनों से मात देकर वनडे विश्वकप के फाइनल में प्रवेश कर लिया। भारत ने साल 2011 के विश्वकप फाइनल में भी जगह बनाई थी जो भारत में खेला गया था। दूसरे फाइनल में दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया का विजेता भारत से भिड़ेगा।

इससे पहले डैरिल मिचेल ने इस वनडे विश्वकप में एक बार फिर भारतीय गेंदबाजों को तंग किया। वानखेड़े स्टेडियम में 398 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने जब अपने दोनों सलामी बल्लेबाज सस्ते में खो दिए तो एक बार फिर उम्मीद की किरण बनकर उतरे डैरिल मिचेल।अंतिम 10 ओवर में न्यूजीलैंड को 132 रनों की दरकार थी।

डैरिल मिचेल ने कप्तान केन विलियमसन के साथ 150 से ज्यादा रनों की साझेदारी की जिससे न्यूजीलैंड एक असंभव से लक्ष्य को भेदने की कमसे कम कोशिश में दिखी। जसप्रीत बुमराह की गेंद पर मोहम्मद शमी ने कप्तान केन विलियमसन का एक आसान सा कैच छोड़ा जिससे स्टेडियम में सन्नाटा पसर गया।हालांकि इसके तुरंत बाद मोहम्मद शमी ने जमे जमाए केन विलियमसन का विकेट लेकर उदास बैठे दर्शकों में जोश भर दिया।केन विलियमसन ने 70 रनों की पारी खेली।इसके तुरंत बाद ही उन्होंने विकेटकीपर टॉम लेथम का विकेट लेकर भी भारतीय टीम के डग आउट में खुशियां भर दी।

मोहम्मद शमी के बाद जसप्रीत बुमराह पहले ऐसे गेंदबाज बने जिन्होंने विकेट निकाला। ग्लेन फिलिप्स ने बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में मिड ऑफ पर रविंद्र जड़ेजा को विकेट थमा दिया।इसके ठीक बाद अगले ओवर में ही कुलदीप यादव की गेंद पर जड़ेजा ने सीमा पर कैच पकड़ लिया।


 डैरिल मिचेल ने अपना शतक पूरा किया था। गौरतलब है कि धर्मशाला में हुए वनडे मैच में भी डेरिल मिचेल ने भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ शतक जड़ा था। वह अभी तक इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ इस वनडे विश्वकप में शतक जड़ा है।हालांकि न्यूजीलैंड की टीम के लिए रनगति के लिहाज से अंतिम 20 ओवरों में कम से कम 200 रन चाहिए थे लेकिन एक एकतरफा मैच में इस बल्लेबाज ने जान डाल दी ।

डेरिल मिचेल को आउट कर मोहम्मद शमी ने औपचारिकता भी खत्म कर दी। इससे पहले धर्मशाला के मैदान में भी शमी ने मिचेल को आउट किया था। उस मैच में भी मोहम्मद शमी ने 5 विकेट चटकाए थे।
अगला लेख