NZ Squad ODI World Cup : न्यूजीलैंड क्रिकेट (Blackcaps) ने सोमवार को आगामी आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 (ODI World Cup) के लिए 15 खिलाड़ियों की घोषणा कर दी है। Kane Williamson, जो काफी वक़्त से Injured थे, ने टीम में वापसी की और वे विश्व कप में इस टीम का नेतृत्व करेंगे।
न्यूज़ीलैंड क्रिकेट ने वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम की घोषणा बड़े ही अनोखे और दिलचस्प अंदाज में की जिसने हर किसी का दिल छु लिया। न्यूज़ीलैंड क्रिकेट ने अपने ऑफिसियल अकाउंट पर सोमवार को एक वीडियो पोस्ट किया जिसमे खिलाडियों की पत्नियों और बच्चों ने क्रिकेटर से अपना रिश्ता बयां कर उनका परिचय दिया जो वर्ल्ड कप टीम में शामिल हैं। यह वीडियो वाकई दिल छू लेने वाला है और हर जगह से तारीफें बटोर रहा है।
केंद्रीय अनुबंध से बाहर रहने वाले ट्रेंट बोल्ट और जिम्मी नीशाम को भारत में अगले महीने होने वाले विश्व कप के लिये न्यूजीलैंड की 15 सदस्यीय टीम में जगह दी गई है।पिछली बार मार्च में न्यूजीलैंड के लिये खेलने वाले केन विलियमसन आईपीएल के दौरान लगी एसीएल चोट से उबरकर टीम में लौटे हैं।
अभी यह पता नहीं है कि वह इंग्लैंड के खिलाफ पांच अक्टूबर को पहला मैच खेल सकेंगे या नहीं।न्यूजीलैंड की टीम 2019 विश्व कप फाइनल में सुपर ओवर के बाद भी टाई रहने पर चौकों छक्कों की गिनती पर इंग्लैंड से हार गई थी।
मुख्य कोच गैरी स्टीड ने कहा , अपना चौथा विश्व कप खेल रहे केन से लेकर पहली बार खेलने वाले खिलाड़ियों तक सभी काफी रोमांचित हैं। आईसीसी टूर्नामेंट के लिये टीम चुनते समय कुछ कड़े फैसले लेने होते हैं और कुछ खिलाड़ी निराश होते हैं । हमारा लक्ष्य सही संतुलन तलाशने का था और यह सुनिश्चित करना था कि इतने प्रतिस्पर्धी टूर्नामेंट में कहीं कोई कमी नहीं रह जाये।
विलियमसन और टिम साउदी का यह चौथा विश्व कप है।वहीं बोल्ट, मैट हेनरी और टॉम लाथम तीसरी बार टूर्नामेंट खेलेंगे।मार्क चैपमैन, डेवोन कोंवे, डेरिल मिशेल और ग्लेन फिलिप्स पहली बार वनडे विश्व कप खेलेंगे। स्पिन हरफनमौला रचिन रविंद्र और बल्लेबाज विल यंग का सफेद गेंद से यह पहला टूर्नामेंट है।पंद्रह सदस्यीय टीम में 28 सितंबर तक बदलाव किये जा सकते हैं।