नहीं थे फिट फिर भी खेली 92 रनों की जोरदार पारी

Webdunia
शुक्रवार, 3 नवंबर 2023 (12:38 IST)
Shubman Gill INDvsSL : श्रीलंका के खिलाफ 92 गेंद में इतने ही रन बनाने वाले भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने गुरूवार को post-match presentation के दौरान कहा कि डेंगू होने के बाद वह अभी तक पूरी तरह से फिट नहीं हो पाए हैं जिसके कारण वह विश्व कप के पहले दो मैच नहीं खेल पाए थे।
 
गिल के अलावा Virat Kohli (88 रन) और Shreyas Iyer (82 रन) के अर्धशतकों से भारत ने आठ विकेट पर 357 रन बनाकर श्रीलंका को 302 रन से रौंदकर विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई। (Team India reached Semi Final) 
<

Shubman Gill lost 5-6 kg due to dengue, he is still not completely fit but giving everything for Team India in the World Cup.

Thank you mine champ #ShubmanGill #ViratKohli#INDvsSL #INDvSL #Wankhede pic.twitter.com/vVRUGWg85u

— Sara Tendulkar (@SaraTendulkarI) November 2, 2023 >
गिल ने मैच के बाद कहा, ‘‘मैं पूरी तरह फिट नहीं हूं। डेंगू होने के बाद मेरा चार किलो वजन घट गया है। ’’
 
गिल ने कहा कि वह श्रीलंकाई टीम पर दबाव बनाने के लिए संयमित बल्लेबाजी करना चाहते थे।
 
उन्होंने कहा, ‘‘कुछ गेंद सीम कर रही थीं और मैंने उन्हें हिट किया। मैं गेंदबाजों पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहा था। मुझे लगता है कि पिछले मैच को छोड़कर मुझे सभी मैचों में शुरूआत मिली।’’
<

Clearly affected by Dengue My Boy...
Koi Bat nhi hai Ayega bas har nhi manani hai
Shubman Gill We Believe In You #INDvsSL pic.twitter.com/bYT7r4cNCl

— Kung Fu Pandya (@King_Fu_Pandya_) November 2, 2023 >
गिल ने कहा, ‘‘हमने आज स्ट्राइक रोटेट करने के बारे में सोचा। ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं लगा कि यह 400 रन वाला विकेट था। हमने अच्छी बल्लेबाजी कर 350 रन बनाए। ’’
 
गिल ने साथ ही भारतीय तेज गेंदबाजों और श्रेयस की प्रशंसा की।
 
इस सलामी बल्लेबाज ने कहा, ‘‘उन्होंने जिस तरह से गेंदबाजी की, हम विकेटों की उम्मीद कर रहे थे। सिराज (Mohammed Siraj) हमेशा आक्रामक गेंदबाजी करता है। उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने हमारे लिए काम आसान कर दिया। श्रेयस आज काफी अहम रहे। उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की।’’(भाषा)