पुलिस ने शनिवार को इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान 24 वर्षीय अली हसन और 30 वर्षीय राजेश के तौर पर हुई है। पुलिस ने बताया कि हसन हस्तसाल मार्ग पर बने एक कॉल सेंटर का मालिक है, जहां पिटाई का वायरल वीडियो कथित तौर पर शूट किया गया और दूसरा आरोपी राजेश उसी कॉल सेंटर में चपरासी का काम करता है।
पुलिस ने कहा कि दो महिलाओं की शिकायत के आधार पर मुख्य आरोपी के खिलाफ मामले दर्ज किए गए। इनमें से एक मामला आपराधिक धमकी देने और छेड़छाड़ का है और दूसरा मामला बलात्कार का है। पुलिस उपायुक्त (डीसीपी पश्चिम) मोनिका भारद्वाज ने बताया कि पहला मामला तोमर की एक महिला मित्र की शिकायत पर गुरुवार को पश्चिमी दिल्ली के तिलक नगर पुलिस थाने में दर्ज किया गया।
महिला का आरोप है कि तोमर ने उसे यह वीडियो दिखाया था, जिसमें वह महिला की पिटाई करते हुए दिख रहा था। तोमर ने अपनी बात न मानने पर उसे भी कथित तौर पर इसी तरह के अंजाम की धमकी दी थी। दूसरा मामला उत्तम नगर पुलिस थाने में एक अन्य महिला ने दर्ज कराया, जो वीडियो में दिख रही है। शुक्रवार को पुलिस के पास पहुंचकर महिला ने आरोप लगाया कि दो सितंबर को तोमर ने उसे अपने दोस्त के दफ्तर बुलाया और उससे बलात्कार किया।