'आप' पर बड़ा हमला, फर्जी कंपनियों से लिया चंदा

सोमवार, 2 फ़रवरी 2015 (14:20 IST)
नई दिल्ली। अवाम नाम के एक एनजीओ ने आम आदमी पार्टी की फंडिंग पर सवाल उठाते हुए उस पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। अवाम का कहना है कि आप ने फर्जी कंपनियों से चंदा लिया है। 
 
संगठन ने आप की वेबसाइट को खोलकर दिखाया कि किस तरह से कहां-कहां से आप के लिए फंडिंग हुई है। संगठन का आरोप है कि फंडिंग के लिए आप मनी लांड्रिंग का काम कर रही है। उनका आरोप है कि कुछ कंपनियां ब्लैक मनी को डोनेशन के जरिए व्हाइट कर रही है।
 
संगठन का ये भी आरोप है कि कई चंदा देने वाले कंपनियों के दफ्तर झुग्गियों में हैं। संगठन के मुताबिक 4 कंपनियों के नाम से चंदा दिया गया है। ये चारों कंपनियां फर्जी हैं। संगठन के मुताबिक आप को चंदा देने वाले सात लोगों की 31 कं‍पनिया हैं। उसका कहना है कि कंपनियों के बारे में कोई जानकारी नहीं है। ये कंपनियां कहां से कमाती हैं, जबकि इनके पते झुग्गी-झोपड़ियों के हैं। 
 
दूसरी ओर आम आदमी पार्टी ने कहा कि हमने कुछ भी नहीं छिपाया है। हमने पूरा चंदा चेक से लिया है। सरकार चाहे तो उसकी जांच करा सकती है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें