केजरीवाल बोले- हमने दिल्ली में काम किया है तो ही हमें वोट दें

सोमवार, 6 जनवरी 2020 (17:55 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली की 70 सीटों के लिए चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद मुख्‍यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने सोमवार को साफ शब्दों में कहा कि हम चुनाव अपने काम के आधार पर ही लड़ेंगे। हमारी जनता से अपील है कि हमने काम किया है तो ही हमें वोट दें।

केजरीवाल ने कहा कि मैंने सबके मुख्‍यमंत्री के तौर पर काम किया है। दिल्ली में स्कूलों में सुधार हुआ है, जिससे सभी लोगों को फायदा हुआ। लोग पहली बार अस्पताल और स्कूल के नाम पर वोट डालेंगे। उन्होंने कहा कि हमने किसी के साथ भी पक्षपात नहीं किया।

ALSO READ: Delhi Assembly Elections 2020 : दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान, 8 फरवरी को होगा मतदान

आप नेता ने कहा कि चुनाव के दौरान हम तो भाजपा और कांग्रेस के लोगों के पास भी अपना काम लेकर जाएंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा के पास दिल्ली पुलिस और एमसीडी की जिम्मेदारी है, जबकि हमारे पास अस्पताल और स्कूलों की जिम्मेदारी है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी