समय पर नहीं पहुंचे जनता के CM, अब नामांकन मंगलवार को
सोमवार, 20 जनवरी 2020 (16:23 IST)
नई दिल्ली। निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में निर्धारित समय के बाद पहुंचने के कारण आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सोमवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल नहीं कर पाए। अब नामांकन के अंतिम दिन मंगलवार को पर्चा दाखिल करेंगे।
नामांकन दाखिल करने के लिए तीन बजे का समय निर्धारित होता है लेकिन केजरीवाल देरी से पहुंचे और आज नामांकन दाखिल नहीं कर सके।
नई दिल्ली से तीसरी बार चुनाव मैदान में उतरे केजरीवाल ने इससे पहले मंदिर मार्ग स्थित बाल्मीकि मंदिर
से नामांकन दाखिल करने के लिए रोड शो शुरू किया था। उन्होंने पहले अपनी मां से आर्शीवाद लिया और हाथ में कलावा बंधवाया। इसके बाद उनका रोड शुरू प्रारंभ किया।
केजरीवाल के रोड शो को ‘जनता का सीएम’ नाम दिया गया था। इस कार्यकर्ताओं के हुजूम के अलावा उनके साथ जीप पर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और पार्टी नेता एवं सांसद संजय सिंह भी थे।
इंडिया गेट के निकट जामनगर हाउस स्थित निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय के बाहर एकत्रित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि उन्हें नामांकन भरने के लिए अपराह्न तीन बजे पहुंचना था।
उन्होंने कहा कि नामांकन जुलूस में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और जनता शामिल थी। इस वजह से मैं आज निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय पर समय से नहीं पहुंच सका। लोगों को मैं छोड़कर नहीं जा सकता था, अब कल नामांकन पत्र भरूंगा।