कांग्रेस एक-दो दिन में कर सकती है दिल्ली में उम्मीदवारों की घोषणा

बुधवार, 15 जनवरी 2020 (21:46 IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची अगले एक-दो दिन में जारी कर सकती है। पार्टी सूत्रों ने बताया कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) 10 उम्मीदवारों के नाम तय कर चुकी है और गुरुवार को होने वाली सीईसी की बैठक में कई और नामों को मंजूरी दी जा सकती है।
ALSO READ: कांग्रेस नेता शशि थरूर ने अरविन्द केजरीवाल से माफी मांगी
दिल्ली में अपनी खोई जमीन वापस पाने की उम्मीद के साथ मैदान में उतर रही कांग्रेस अपने ज्यादातर वरिष्ठ नेताओं को टिकट दे सकती है। सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आप सरकार के मंत्रियों के खिलाफ मजबूत उम्मीदवार उतार सकती है। दिल्ली में 8 फरवरी को मतदान है और 11 फरवरी को नतीजे घोषित होंगे।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी