साथ ही मनीष सिसोदिया पर भी तंज कसते हुए कहा कि शिक्षा मंत्री भी शराब घोटाले में जेल गए ऐसा कहीं नहीं हुआ। इसीलिए दिल्ली की जनता अब ठान भी चुकी है..मान चुकी है और झूठेलाल को जान चुकी है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने मध्यप्रदेश में लाड़ली बहना योजना बंद होने की अफवाह फैलाई तब हमने उन्हें इस झूठ के लिए कानूनी कार्रवाई की चुनौती दी थी।
अपने भाषण में उन्होंने केन्द्रीय बजट की प्रशंसा करते हुए कहा कि मध्यमवर्ग को 12 लाख तक करमुक्त आय, किसानों के लिए 5 लाख का क्रेडिट, गरीबों के कल्याण के लिए और महिलाओं, युवाओं के लिए भाजपा सरकार काम कर रही है। बदलते दौर में पूरी दुनिया मोदी जी की तरफ आशाभरी नजरों से देख रही है।