भाजपा गुंडों और दिल्ली पुलिस का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल करेगी : उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा चुनाव जीतने के लिए अपने गुंडों और दिल्ली पुलिस का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल करेगी। वे मतदाताओं को, खासकर झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले लोगों को डराने-धमकाने की कोशिश करेंगे। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि भाजपा कार्यकर्ता झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वालों को 3,000 से 5,000 रुपए की रिश्वत देने की कोशिश करेंगे और चुनाव के दिन उन्हें वोट देने से रोकने के लिए उनकी उंगलियों पर काली स्याही लगा देंगे।
केजरीवाल ने मतदाताओं को भाजपा की कथित चालबाजी को लेकर आगाह करते हुए दावा किया कि अगर वह सत्ता में आई तो झुग्गियों को ध्वस्त कर देगी। उन्होंने कहा कि अपने वोट बेचना अपनी ही मौत के वारंट पर हस्ताक्षर करने जैसा होगा। दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए 5 फरवरी को मतदान होना है। मतगणना 8 फरवरी को होगी।(भाषा)