केजरीवाल और सिसोदिया को 'बड़े मियां और छोटे मियां' करार दिया : दक्षिणी दिल्ली के जंगपुरा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए शाह ने आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को 'बड़े मियां और छोटे मियां' करार दिया और आरोप लगाया कि इन्होंने दिल्ली को लूटा है। शाह ने कहा कि जंगपुरा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे सिसोदिया देश के एकमात्र शिक्षामंत्री हैं, जो शराब घोटाले में जेल गए।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता ने कहा कि 'बड़े मियां और छोटे मियां' ने झूठे वादे करके दिल्ली को लूटा। दोनों चुनाव हारने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा ही एकमात्र पार्टी है, जो दिल्ली को विश्वस्तरीय राजधानी बना सकती है। दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे।(भाषा)