Maken targeted Kejriwal: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय माकन (Ajay Maken) ने बुधवार को नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) की रिपोर्ट का हवाला देते हुए दिल्ली की पूर्व की अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया और दावा किया कि 3 अस्पतालों के निर्माण में 382 करोड़ रुपए अधिक का घोटाला हुआ। उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि इसी घोटाले के कारण कैग की रिपोर्ट को विधानसभा में पेश नहीं करने दिया गया।
सबके सामने 'आप के पाप' की पहली कड़ी : कांग्रेस के कोषाध्यक्ष माकन ने कहा कि आज मैं सबके सामने 'आप के पाप' की पहली कड़ी रखना चाहता हूं। दिल्ली में एक ऐसे नेता हैं जिन्होंने अपनी पार्टी इसलिए बनाई थी ताकि वो भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ सकें। उस जमाने में केजरीवाल कैग रिपोर्ट के आधार पर ही कांग्रेस पर आरोप लगाते थे।
10 साल में सिर्फ 3 अस्पताल बनकर तैयार हुए : उन्होंने कहा कि कैग की रिपोर्ट कहती है कि दिल्ली में पिछले 10 साल में सिर्फ 3 अस्पताल बनकर तैयार हुए। इन अस्तपाल को बनाने की शुरुआत कांग्रेस के समय हुई थी। लेकिन आप की सरकार के आने के बाद इन अस्पताल को बनने में समय तो ज्यादा लगा ही बल्कि जितने की निविदा था, उससे ज्यादा पैसा खर्च हुआ।
माकन के अनुसार कोरोना के दौरान केजरीवाल सरकार को केंद्र सरकार से 635 करोड़ रुपए मिले और इसमें 360 करोड़ रुपए खर्च नहीं किए जा सके जबकि उस समय दिल्ली में लोग ऑक्सीजन और अस्पतालों में बेड के लिए तरस रहे थे। उन्होंने दावा किया कि आप ने 4 अलग-अलग बजट में कहा कि उसकी सरकार दिल्ली में 32,000 बेड के अस्पताल बनाएगी, लेकिन सिर्फ 1,235 बेड के अस्पताल बनाए गए।