Defamation case against Kejriwal: भारतीय जनता पार्टी (BJP) सांसद प्रवेश वर्मा (Pravesh Verma) ने आम आदमी पार्टी (APP) प्रमुख अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) के खिलाफ 100 करोड़ रुपए का मानहानि का मामला दायर किया है। वर्मा ने दोनों नेताओं पर उनके खिलाफ झूठे आरोप लगाने की बात कही।
चीन की कंपनियों के सीसीटीवी कैमरे, शराब और पैसे बांट रहे हैं : वर्मा ने आरोप लगाया कि हाल के दिनों में पंजाब से हजारों कारें, जिनमें आप के मंत्री, विधायक और यहां तक कि उनके मुख्यमंत्री मान भी शामिल हैं, आम आदमी पार्टी के प्रचार के वास्ते दिल्ली में प्रवेश कर चुकी हैं। वर्मा ने कहा कि मुझे उनके प्रचार से कोई समस्या नहीं है लेकिन वे मतदाताओं को लुभाने के लिए चीन की कंपनियों के सीसीटीवी कैमरे, शराब और पैसे बांट रहे हैं।