Who is Ashish Sood : भारतीय जनता पार्टी में विभिन्न अहम जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए आगे बढ़े दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसु) के पूर्व अध्यक्ष और जनकपुरी के विधायक आशीष सूद दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के मंत्रिमंडल में प्रमुख पंजाबी चेहरा हैं। इस मंत्रिमंडल ने बृहस्पतिवार को शपथ ली। आशीष सूद ने बृहस्पतिवार को अपनी माता सुशीला और पिता मदन गोपाल के नाम पर मंत्री पद की शपथ ली। आशीष सूद को वरिष्ठ नेताओं का विश्वास प्राप्त है। सूद को आरएसएस के साथ उनके मधुर संबंध हैं।
जनकपुरी से पहली बार विधायक सूद अपने संगठन कौशल के लिए जाने जाते हैं। वह फिलहाल गोवा भाजपा के प्रभारी और पार्टी की जम्मू-कश्मीर इकाई के सह-प्रभारी हैं। नई मुख्यमंत्री की भांति, सूद भी दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष हैं। उन्होंने 1989 में छात्रसंघ का चुनाव जीता था और अध्यक्ष निर्वाचित हुए थे। वह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) में राष्ट्रीय सचिव समेत विभिन्न पदों पर कार्य कर चुके हैं।
पार्टी के अंदरुनी सूत्रों के मुताबिक बताया जाता है कि उन्हें वरिष्ठ नेताओं का विश्वास प्राप्त है और उन्हें पहले भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी जा चुकी हैं। सूत्रों का कहना है कि आरएसएस के साथ उनके मधुर संबंध हैं। सूद ने बृहस्पतिवार को अपनी माता सुशीला और पिता मदन गोपाल के नाम पर मंत्री पद की शपथ ली। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour