संकल्प पत्र में पार्टी ने ऑटो-टैक्सी चालकों के लिए कल्याण बोर्ड बनाने का भी वादा किया। उन्होंने कहा कि पार्टी जीतने पर ऑटो-टैक्सी चालकों को 10 लाख रुपए का जीवन बीमा, 5 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा एवं वाहन बीमा और उनके बच्चों के लिए छात्रवृत्ति भी देगी।पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद श्री @ianuragthakur दिल्ली विधानसभा चुनाव-2025 के लिए भाजपा के संकल्प पत्र भाग-2 को जारी कर रहे हैं। @Virend_Sachdeva#भाजपा_के_संकल्पhttps://t.co/1z0m1aFGxJ
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) January 21, 2025