BJP targets AAP: आम आदमी पार्टी को अलगाववाद, आतंकवाद और अफवाह की पार्टी करार देते हुए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने सोमवार को उस पर अलगाववादियों के समर्थन का आरोप लगाया और साथ ही दिल्ली में स्कूलों को बम से उड़ाने की फर्जी धमकी मामले में भी कई सवाल उठाए। इन आरोपों पर आप की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
उन्होंने कहा कि अफजल गुरु की फांसी और सर्जिकल स्ट्राइक के मुद्दों पर आप और कांग्रेस के नेताओं को सुर में सुर मिलाते देखा गया था। ठाकुर ने कहा कि जब पूरा देश संसद हमले के दोषी अफजल गुरु को फांसी दिए जाने का इंतजार कर रहा था, कुछ लोग उसके लिए राष्ट्रपति से माफी की मांग कर रहे थे। हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया।
ठाकुर ने कहा कि कुछ लोग हैं, जो बम विस्फोटों की अफवाह फैलाते हैं और दिल्ली में स्कूली बच्चों के माता-पिता को परेशानी में डालते हैं। उन्होंने एक बार फिर आतिशी और केजरीवाल से सवाल किया कि बम विस्फोट की अफवाह फैलाने वालों से कौन जुड़ा हुआ है। आतिशी जी, केजरीवालजी क्या आप जवाब देंगे? पूर्व केंद्रीय मंत्री ने आरोप लगाया कि केजरीवाल और आप अराजकता और सनसनी पैदा करने के पुराने खिलाड़ी हैं।
भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने संबोधित करते हुए कहा कि हर कोई एनजीओ का कनेक्शन जानता है। उन्होंने कहा कि आप का स्लीपर सेल 5 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली में सामाजिक सौहार्द और शांति को बिगाड़ने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने यह भी पूछा कि फर्जी कॉल केवल निजी स्कूलों में ही क्यों आए थे और किशोर आरोपी को स्कूलों का डेटा देने के पीछे कौन है।(भाषा)