भाजपा को सत्ता में लाने का आह्वान किया : उन्होंने 'आप' को हटाकर भाजपा को सत्ता में लाने का आह्वान किया था। 'आपदा-ए-आजम' में शाही मुगल पोशाक में केजरीवाल की फोटोशॉप की गई तस्वीर है। सचदेवा ने आरोप लगाया कि लोग मुगलों के शासन के दौरान उनके महलों को देखने जाते थे। दिल्ली के आपदा-ए-आजम (केजरीवाल) द्वारा बनाया गया शीशमहल शहर पर एक धब्बा है।(भाषा)