मतदाताओं ने ‘मॉडल मतदान केंद्रों’ की प्रशंसा की

बुधवार, 4 दिसंबर 2013 (22:13 IST)
FILE
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में विशेष सुविधाओं से लैस नौ ‘मॉडल मतदान केंद्रों’ पर विशेष स्वागत ने मतदाताओं का मन मोह लिया। यह पहल दिल्ली निर्वाचन कार्यालय ने मतदान को एक सुखद अनुभव बनाने के लिए किया था।

इस तरह के मतदान केंद्र में से एक केंद्र पर मतदान करने वाले एक मतदाता ने कहा, हमें ड्‍यूटी पर तैनात एक चुनाव अधिकारी लाल कालीन से बूथ तक ले गया। टेंट लगाए गए थे और बैठने के लिए आरामदायक व्यवस्था की गई थी। मुझे ऐसा लगा कि मैं किसी विवाह समारोह में आया हूं।

लक्ष्मीनगर विधानसभा क्षेत्र में सर्वोदय बाल विद्यालय के मतदात केंद्र पर मतदाताओं को प्रवेश द्वार से मतदान बूथ तक ले जाने के लिए ई-रिक्शा का इंतजाम किया गया था।

मतदान करने के लिए मतदान केंद्र के प्रवेशद्वार पर पहुंचने वाले वरिष्ठ नागरिकों का एक समूह ईरिक्शा पर बैठकर बहुत रोमांचित था। ई-रिक्शा पर एक पोस्टर लगा था जिस पर लिखा था 'मतदान बूथ पर पहुंचने में क्या मैं आपकी सहायता कर सकता हूं'

65 वर्षीय मतदाता अवाम सिंह ने कहा 'हमें तब बहुत आश्चर्य हुआ जब एक ई-रिक्शा हमारे सामने आकर रूका और हमें प्रवेश द्वार से मतदान बूथ तक पहुंचाने की पेशकश की। आयोग की ओर से यह वास्तव में अच्छी पहल थी।' (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें