हालांकि राहत की बात है कि पिछले 3 दिनों से एक्टिव केस की संख्या में कमी आ रही है। शनिवार को सक्रिय मरीज घटकर 672 रह गए और 212 लोग ठीक होकर घर लौटे हैं। खबरों के मुताबिक, जिन 3 लोगों की जान गई, उनमें 2 महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं। 57 साल की एक महिला को पहले से मधुमेह और फेफड़ों की बीमारी थी। 57 साल के ही एक पुरुष को भी शुगर और सांस से जुड़ी समस्याएं थीं, वहीं 83 साल की बुजुर्ग महिला को शुगर, हाई ब्लड प्रेशर और फेफड़ों की बीमारी पहले से थी।