नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (AAP) ने शुक्रवार को दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए अपने 134 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। पीएसी ने सर्वसम्मति से आम आदमी पार्टी से जुड़कर जमीनी स्तर पर काम करने वाले 90 फीसदी पुराने कार्यकर्ताओं को टिकट देने का निर्णय लिया।
AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में हुई पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी (पीएसी) की बैठक में उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप दिया गया। पीएसी ने सर्वसम्मति से आम आदमी पार्टी से जुड़कर जमीनी स्तर पर काम करने वाले 90 फीसदी पुराने कार्यकर्ताओं को टिकट देने का निर्णय लिया।
<
— AAP (@AamAadmiParty) November 11, 2022
async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"> >
इससे पहले, आप के टिकट पर एमसीडी का चुनाव लड़ने के लिए 20 हजार से अधिक पार्टी कार्यकर्ताओं ने आवेदन किया था। पार्टी ने सभी आवेदकों का सर्वे कराया और स्थानीय लोगों से फीडबैक लेने के बाद उनको टिकट दिया है।
पार्टी ने आदर्श नगर से कांग्रेस के पूर्व नेता मुकेश गोयल और मॉडल टाउन से नथुराम नागर, ज़ाकिर नगर से सलमा खान और श्रीनिवास पुरी से इंदु को उम्मीदवार बनाया है।(वार्ता)
Edited by : Chetan Gour