नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की अगुवाई में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं एवं सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को दिल्ली के हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा किया। राहुल गांधी ने बृजपुरी में हिंसा पीड़ितों से मुलाकात की।
स्कूल का दौरा करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि यहां एकता और भाईचारे को जलाया गया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की राजनीति से हिन्दुस्तान और भारत माता को नुकसान होता है।
राहुल गांधी ने कहा कि यह स्कूल दिल्ली का भविष्य है। घृणा और हिंसा ने इसे नष्ट कर दिया है। इस हिंसा से भारत माता को कोई फायदा नहीं है। हर किसी को एक साथ काम करना होगा और इस समय भारत को आगे ले जाना होगा। उन्होंने कहा कि देश में हिंसा होती है तो दुनिया में हिन्दुस्तान की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचता है।
लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि राहुल गांधी पीड़ितों से मिलने आए तो सही। प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह तो आए ही नहीं हैं।
इस प्रतिनिधिमंडल में गांधी के अलावा पार्टी के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल और मुकुल वासनिक, मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला, सांसद के. सुरक्षा और गौरव गोगोई तथा कुछ अन्य नेता शामिल थे।
प्रतिनिधिमंडल ने बृज विहार स्थित अरुण पब्लिक स्कूल तथा कुछ अन्य स्थानों का दौरा कर लोगों से मुलाकात की। हिंसा के दौरान भीड़ ने इस स्कूल में आग लगा दी थी।
प्रतिनिधिमंडल के अलावा कांग्रेस सांसदों का एक अन्य प्रतिनिधिमंडल भी हिंसा प्रभावित इलाकों में पहुंच रहा है। इनमें अब्दुल खालिक, गुरजीत औजला, बेन्नी बेनन, हिबी ईडेन तथा कई अन्य सांसद शामिल हैं।
उत्तर-पूर्वी दिल्ली के कई इलाकों में पिछले दिनों भड़की हिंसा में 40 से अधिक लोगों की मौत हो गई और 200 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे।