जो लाल कमल में रहती है, जो अपूर्व कांति वाली है, जो असह्य तेज वाली है, जो पूर्ण रूप से लाल है, जिसने रक्तरूप वस्त्र पहने हैं, जो भगवान विष्णु को अतिप्रिय है, जो लक्ष्मी मन को आनंद देती है, जो समुद्र मंथन से प्रकट हुई, जो विष्णु भगवान की पत्नी है, जो कमल से जन्मी है और जो अतिशय शून्य है, वैसी हे लक्ष्मी देवी! आप मेरी रक्षा करें।
मां लक्ष्मी देवी से इस प्रकार प्रार्थना करते हुए मां लक्ष्मी का पूजन सही मुहूर्त पर करें। लक्ष्मीजी प्रसन्न होकर आपके घर में निवास करेंगी।