दीपावली पर धन प्राप्ति के अचूक उपाय ( Diwali Par Dhan Prapti Ke Achook Upay )
1. मूल रूप से यह अमावस्या माता कालीका से जुड़ी हुई है इसीलिए उनकी पूजा का भी महत्व है। इस दिन लक्ष्मी पूजा का महत्व भी है। कहते हैं कि दोनों ही देवियों का इसी दिन जन्म हुआ था।
5. दिवाली की रात पीपल के पत्ते पर दीप जलाकर जल में प्रवाहित करें।
6. धनलाभ और वैभव के लिए दिवाली की शाम को किसी बरगद के पेड़ की जटा में एक गांठ लगाएं।
8. लक्ष्मी पूजन के समय गोमती चक्र को पूजा की थाली में रखकर मां की पूजा करें।
9. दिवाली में किसी भी मंदिर में झाडू का दान करें।