आइए जानते हैं क्या है बेल्स पॉल्सी, लक्षण और कब तक ठीक होती है यह बीमारी -
बेल्स पॉल्सी मांसपेशियों और पैरालिसिस से जुड़ी एक बीमारी है। इसका असर सीधा मरीज के चेहरे पर दिखाई देता है। इसके लक्षण इस प्रकार से है –
- चेहरा लटक जाना, सीधे स्माइल नहीं कर पाता, दूसरी तरफ का गाल नहीं फूलना, आंख,आइब्रो पर भी असर दिखना।