अगले कुछ महीनों में पीएमटी के एग्जाम होने वाले हैं। अधिकांश छात्रों ने इसकी तैयारी के लिए अपनी रणनीति बना ली होगी क्योंकि पीएमटी में सफल होने के लिए सिर्फ बुद्धिमान होना काफी नहीं है। इसके साथ ही कड़ी मेहनत, लगन और एक अच्छी रणनीति का होना भी बहुत जरूरी है। आइए जानते हैं कि रणनीति कैसी हो जिससे आप पीएमटी में सफल हो सकें :
- सबसे पहले जरूरी है आत्मविश्वास और सकारात्मकता का होना क्योंकि यही सफलता की पहली सीढ़ी है। हमेशा यह याद रखें कि मैं कर सकता हूं, मैं करूंगा और मैं कर के दिखाऊंगा।
- हमेशा तनावमुक्त रहें, जो भी पढ़ें वह रिलेक्स होकर और ध्यान से पढ़ें।
- अपनी नींद और खाने का ध्यान रखें, सबका एक निश्चित समय बनाएं।
- अपनी रणनीति बनाने के लिए अपनी ताकत और कमजोरी की तरफ ध्यान दें और उसके अनुसार टाइम टेबल बनाएं।
- यह याद रखें की सफलता का कोई भी शॉटकर्ट नहीं होता, इसलिए शॉटकर्ट लेने की भूल न करें। सारे टॉपिक को अच्छी तरह से पढ़ें।
- दिन में कम से कम 10-12 घंटे पढ़ाई करें।
- अपने आप को रिलेक्स करने के लिए थोड़ा मनोरंजन अवश्य करें।
- लगातार पढ़ते न रहें, थोड़े-थोड़े टाइम स्लॉट में पढ़ाई करें क्योंकि याद रखें कि आपके दिमाग को भी आराम की जरूरत होती है।
- तैयारी में अपना 100 प्रतिशत दें, टालमटोल न करें।
- अगर आपकी सारी तैयारी हो जाए और टाइम बचें तब जितनी बार हो सके उतनी बार रिवीजन करें।
अपनाइए इस रणनीति को और बना लीजिए पीएमटी आसान...ऑल द बेस्ट।