हर किसी को अपनी मनपंसद नौकरी नहीं मिलती है। अगर मनपसंद जॉब नहीं भी मिली है तो घबराइए नहीं, उसे अपने अनुकूल बनाने के प्रयास कीजिए।
हो सकता है शुरुआत में आपको थोड़ी परेशानी आए लेकिन धीरे-धीरे परिस्थितियों में सुधार आने लगता है और आप उन परिस्थितियों के अनुकूल होने लगते हैं।
इन बातों का ध्यान रख आप नौकरी में बेहतर परफॉर्मेंस दे सकते हैं-
- किसी भी नौकरी में यदि आपको टेंशन है तो उससे भागे नहीं, बल्कि परिस्थितियों का सामना करें। - अपने जॉब के लिए खुद को बेहतर बनाने की तैयारी करें। - मल्टीस्किल बनें लेकिन किसी भी व्यक्ति का सॉफ्ट टारगेट न बनें। - जो जॉब प्रोफाइल आपके लिए नहीं बनी उसमें जाने का निर्णय न लें। - हर बार आपको आपके मुताबिक जॉब प्रोफाइल नहीं मिल सकती। - मल्टीस्किल होने से आप टीम में रहकर भी पहचान पा सकते हैं। - किसी भी समस्या में सीधे अपने बड़े अधिकारी या बॉस से बातचीत करें। - अपने सीनियर्स से अपना कम्युनिकेशन बेहतर रखें।
याद रखिए एक नौकरी के साथ आप आर्थिक व भावनात्मक रूप से जुड़े होते हैं। अपने कार्यस्थल पर जब जाएं तो घर की समस्याओं को दिमाग में रखकर कार्य न करें। कार्य में अपना सौ प्रतिशत देकर कार्य करें।