Yogini Ekadashi 2023 Date And Muhurat : आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी को योगिनी एकादशी कहते हैं। अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार इस बार इस एकादशी का व्रत 14 जून को रखा जाएगा। विधिवत रूप से इस एकादशी का व्रत रखने से सभी पाप मिट जाते हैं और स्वर्ग लोक की प्राप्ति होती है। इसी के साथ सुख और समृद्धि बढ़ती है। कहते हैं कि योगिनी एकादशी का व्रत करना अठ्यासी हजार ब्राह्मणों को भोजन कराने के बराबर है। आओ जानते हैं इस दिन के शुभ योग संयोग और शुभ मुहूर्त।
योगिनी एकादशी तिथि प्रारंभ : 13 जून 2023 को सुबह 09 बजकर 28 मिनट पर।
योगिनी एकादशी तिथि समाप्त : 14 जून 2023 को सुबह 08 बजकर 48 मिनट पर।
पारण समय : 15 जून को सुबह 06:01 से 08:32 तक। एकादशी के व्रत को समाप्त करने को पारण कहते हैं।
नोट : स्थानीय समय के अनुसार तिथि के प्रारंभ होने में कुछ मिनटों की घट बढ़ रहती है। उदयातिथि के अनुसार इसका व्रत 14 जून को ही रखा जाएगा।