आरोप-प्रत्यारोपों के बीच लड़े जा रहे गुजरात विधानसभा चुनावों में जिन सीटों पर सबकी नजर है, उनमें एक मणिनगर भी है, जहाँ मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी का मुकाबला केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री दिनशा पटेल से हो रहा है।
मणिनगर से फिर से चुनाव लड़ रहे मोदी के करिश्मा का मुकाबला दिनशा की सादगी से हो रहा है। मोदी ने अपने क्षेत्र में एक ही बार प्रचार किया। उन्होंने पार्टी के प्रचार के लिए राज्य के अन्य हिस्से में जमकर सभाएँ की।
मोदी ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव प्रचार का जिम्मा पार्टी कार्यकर्ताओं को सौंप दिया था। दूसरी तरफ उन्होंने पार्टी के अन्य प्रत्याशियों के पक्ष में मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए 125 से अधिक सभाएँ कीं।
भाजपा यहां आसानी से चुनाव जीतती रही है और 1990 से 2002 तक लगातार चार बार जीत हासिल कर चुकी है। 2002 में मोदी ने यहां 75 हजार मतों से जीत हासिल की थी। उन्हें करीब 73 प्रतिशत मत मिले थे जबकि कांग्रेस के उम्मीदवार को करीब 25 प्रतिशत मत मिले थे।
मोदी के क्षेत्र के प्रभारी कमलेश पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री के प्रयायों से क्षेत्र में पिछले पाँच सालों के दौरान 156.58 करोड़ रुपए के विकास कार्य शुरू किए गए हैं। मणिनगर में भाजपा का अभियान इसी पर आधारित था।
मोदी के पहले पटेल ही क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते थे। भाजपा सरकार के कार्यों में प्रसिद्ध कनकारिया झील के डिजाइन में सुधार, दो अस्पतालों का उन्नयन, स्पोर्ट्स कम्प्लेक्स, टेनिस कोर्ट, जिम्नेशियम सेंटर और अंतरराष्ट्रीय स्तर का तरणताल शामिल है।