गुजरात की राजधानी अहमदाबाद से 90 किलोमीटर दूर स्थित मेहसाना मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी का गृह जिला है। यहाँ के लोगों को राजनीति और राजनैतिक विचारधारा से कोई मतलब नहीं है। उनके लिए सड़क, बिजली और पानी ही चुनावी मुद्दे हैं।
यहाँ के मतदाता प्रकृति से भोलेभाले नहीं हैं और उन्हें खोखले वादों और जमीनी विकास में फर्क करना आता है। उनकी आँखों में विकसित गुजरात का स्वप्न तैर रहा है। वे किसी भी उस नेता के साथ कदम मिलाकर चलने को तैयार हैं जो इस सपने को पूरा करने का माद्दा रखता हो।
इतना ही नहीं यहाँ के मतदाताओं ने अपने दिमाग में पिछले लेखे-जोखे के साथ भविष्य के विकास कार्यों का खाका खींच रखा है। उन्हें इस बात से जरा मतलब नहीं है कि पार्टियाँ एक-दूसरे के विरोध में क्या राग आलाप रही हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि उनके लिए अपने गाँव और जिले का विकास मायने रखता है। उनका यह भी कहना है कि मोदी पर लगने वाले हिंदुत्व और तानाशाह संबंधी आरोपो से उन्हें कोई लेना-देना नहीं हैं।