जानिए, कार्बनडाइआक्साइड के अच्छे प्रभाव

वातावरण में कार्बन डाइआक्साइड की बढ़ती मात्रा का जिक्र होते ही हमें धरती के बढ़ते तापमान की याद आती है लेकिन हाल में ही ऑस्ट्रेलिया के शोधर्कताओं ने कार्बन डाइआक्साइड के वातावरण में हो रहे सकारात्मक प्रभाव का पता लगाया है।


 

 
ऑस्ट्रेलिया के शोधर्कताओं के दल ने वर्ष 1982 से 2010 तक की उपग्रह से भेजी गई तस्वीर की जांच करके यह पता लगाया है कि विश्व के शुष्क इलाके जैसे ऑस्ट्रेलिया पश्चिम एशिया और दक्षिण अमेरिका के हरित क्षेत्रों में वृद्धि हुई है। 

शोधकर्ताओं के मुताबिक ईंधन के रूप मे जीवाश्म इस्तेमाल से वायु मंडल मे कार्बन डाइआक्साइड की मात्रा में अब तक 40 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

वेबदुनिया पर पढ़ें