वर्तमान दौर में पर्यावरण असंतुलन की सबसे बड़ी समस्या ग्लोबल वॉर्मिंग है तथा जिसकी वजह से पृथ्वी का तापमान बढ़ रहा है और मानव जीवन के कदम विनाश की ओर बढ़ रहे हैं। ऐसे समय में अगर हमने पर्यावरण को बचाने के लिए कोई बड़ा कदम नहीं उठाया तो वह दिन दूर नहीं, जब हमारा अस्तित्व ही खतरे में पड़ जाएगा।
* पर्यावरण को बचाने में कई हद तक पशु-पक्षियों का भी काफी महत्व है। अनावश्यक पेड़ कटने से पक्षियों का बसेरा खत्म हो गया है, इस वजह से उनकी बहुत-सी प्रजातियां विलुप्ति की कगार पर हैं अत: पशु-पक्षियों के जीवन की रक्षा करना मनुष्य का पहला कर्तव्य है।
* 1,000 पौधे लगाने की बजाए 10 ही पौधे रोपकर उनकी विधिवत देखभाल करना। पौधारोपण करने की पहल करना, क्योंकि पौधे ही हमारे वातावरण को शुद्ध रख सकते हैं।