BARC Recruitment 2022 : भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (BARC Nuclear Recycle Board Recruitment 2022 या BARC) ने 260 पदों पर विभिन्न वैकेंसी निकाली है। इस भर्ती बार्क में स्टाइपेंडरी ट्रेनी और अन्य पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 अप्रैल, 2022 रखी गई है।
इस संबंध में जानकारी दी गई हैं कि सिलेक्शन के लिए मुंबई में स्किल टेस्ट तथा इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा और सभी पदों के लिए उम्मीदवारों को स्किल टेस्ट, लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के माध्यम से सिलेक्ट किया जाएगा। तथा विभिन्न पदों के लिए आयोजित चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, कौशल परीक्षा और साक्षात्कार शामिल होंगे, जिसमें लिखित परीक्षा मुंबई और चेन्नई में आयोजित की जाएगी।
इसके लिए आयु सीमा- ट्रेनी कैटेगरी 1 के लिए न्यूनतम आयु- 18 वर्ष और अधिकतम आयु- 24 वर्ष तय की गई है। ट्रेनी कैटेगरी 2 के लिए न्यूनतम आयु- 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु- 22 वर्ष रखी गई है।
इसके आवेदन के लिए निम्न साइज और फॉर्मेट में डॉक्यूमेंट भेजने होंगे।
* जेपीजी फॉर्मेट में नवीनतम रंगीन फोटो (अधिकतम 50 केबी)।
* जेपीजी फॉर्मेट में हस्ताक्षर (अधिकतम 50 केबी)।
* पीडीएफ फॉर्मेट में एसएससी मार्क्स मेमो (अधिकतम 3 एमबी)।
* पीडीएफ फॉर्मेट में एचएससी मार्क्स मेमो (अधिकतम 3 एमबी)।
* पीडीएफ फॉर्मेट में आधार कार्ड (अधिकतम 3 एमबी) इस प्रकार डॉक्यूमेंट भेजना आवश्यक होगा।
इसके ट्रेनी कैटेगरी 1 के लिए पदों की संख्या निम्नानुसार होंगी :
- अनारक्षित वर्ग- 27 पद
- ईडब्लूएस वर्ग- 8 पद
- ओबीसी वर्ग - 18 पद
- पीडब्ल्यूडी वर्ग- 1 पद
- एससी वर्ग- 10 पद
- एसटी वर्ग- 7 पद
ट्रेनी कैटेगरी 2 के लिए पदों की संख्या निम्नानुसार होंगी :
- अनारक्षित वर्ग- 118 पद
- ईडब्लूएस वर्ग- 14 पद
- ओबीसी वर्ग - 33 पद
- एससी वर्ग- 23 पद
- पीडब्ल्यूडी वर्ग- 1 पद
इसमें 1.1 से 1.7 पदों के लिए आवेदन शुल्क 150 रुपए और पदों के लिए 100 रुपए है। 2.1 से 2.11. अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूडी और भूतपूर्व सैनिक तथा महिला वर्ग आदि उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क में छूट दी गई है।
BARC ट्रेनिंग के दौरान कैटेगरी 1 के ट्रेनी को पहले एक साल 16,000 रुपए तक स्टाइपेंड तथा दूसरे वर्ष 18,000 रुपए तक स्टाइपेंड दिया जाएगा। वहीं कैटेगरी 2 के ट्रेनी को पहले साल 10,500 रुपए तथा दूसरे वर्ष 12,500 रुपए स्टाइपेंड के रूप में दिया जाना तय है।
बीएआरसी परमाणु रीसायकल बोर्ड की आधिकारिक साइट nrbapply.formflix.com के माध्यम से इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।