Dream 11 को करीब 224 करोड़ तो सिर्फ बैंक खाते में पड़े रुपए के ब्याज़ से मिले हैं।
रोजाना करीब 16 करोड़ लोग उनके साथ खेलते हैं।
स्किल्ड बेस्ड होने से सरकार भी इसके आगे है बेबस
Dream 11: करोड़पति कौन नहीं बनना चाहता, इसके लिए मेहनत, बिजनेस आइडियाज और कॉन्सेप्ट की जरूरत होती है, लेकिन कोई रातोंरात करोड़पति बन जाए तो आप भी जानना चाहेंगे कि आखिर ये कैसे हो रहा है?
Dream 11 नाम के एक ऑनलाइन गेम से इन दिनों ऐसा ही कुछ हो रहा है। कई लोग कुछ ही घंटों में करोड़पति बन रहे हैं तो वहीं कुछ बर्बाद भी हो रहे हैं। विशेषज्ञ इसकी लत को बुरा बताते हैं। क्रिकेट मुकाबलों से जुड़ा Dream 11 गेम इन दिनों जमकर चर्चा में है।
सब-इंस्पेक्टर रातोंरात बना करोड़पति : हाल ही में महाराष्ट्र के पुणे में पुलिस सब-इंस्पेक्टर रातोंरात करोड़पति बन गया। सब इंस्पेक्टर ने ऑनलाइन गेम ड्रीम इलेवन (dream11) में 1.5 करोड़ रुपए का इनाम जीता है। सब इंस्पेक्टर फैंटेसी क्रिकेट ऐप पर बीते तीन महीने से टीम बनाकर गेम खेल रहे थे। इसी बीच उनकी किस्मत ने साथ दिया और टीम नंबर वन पर रही। डेढ़ करोड़ का इनाम जीतने वाले सब इंस्पेक्टर का नाम सोमनाथ झेंडे है। सोमनाथ पिंपरी-चिंचवड़ पुलिस कमिश्नरेट में कार्यरत हैं। रातोंरात करोड़पति बनने का यह तो सिर्फ एक उदाहरण हैं, ऐसे कई ऑटो चालक, क्लर्क और सामान्य काम धंधा करने वाले और क्रिकेट प्रेमी लोगों हैं जो ड्रीम इलेवन से अमीर भी हुए और बर्बाद भी हो रहे हैं।
क्या है Dream 11 का पूरा गणित: टीम बनाने से लेकर लाखों कमाने तक? क्या है Dream 11?
पहले समझते हैं आखिर ये ड्रीम 11 क्या है। बता दें कि Dream 11 एक ऐसी ऐप है, जिस पर लोग किसी भी मैच से पहले अपनी क्रिकेट टीम बनाते हैं यानी दोनों टीमों की खिलाड़ियों से अपने मन के हिसाब से खिलाड़ी चुनते हैं और फिर पॉइंट्स के आधार पर उन्हें पैसे मिलते हैं। इस ऐप की शुरुआत साल 2016 में हुई थी और माना जाता है कि इस तरह के गेम के लिए यह ऐप सेफ है। साथ ही जितने भी लोग इसमें टीम बनाते हैं, उनके पॉइंट्स की रैंक के आधार पर उन्हें पैसे मिलते हैं। इसकी मदद से आप क्रिकेट के अलावा अन्य खेलों के मैच में भी टीम बनाते हैं, जिनका पॉइंट सिस्टम अलग अलग है।
Dream 11 करता है हजारों की कमाई
बता दें कि Dream 11 की साल 2021 में कमाई 2554 करोड़ थी जो बढ़कर साल 2022 में 3841 करोड़ हो गई। करीब 224 करोड़ तो उसे सिर्फ बैंक खाते में पड़े रुपए के ब्याज़ से मिले हैं। रोजाना करीब 16 करोड़ लोग उनके साथ खेलते हैं। नियमों के मुताबिक देश में सभी तरह की बैटिंग गैर कानूनी है, लेकिन जब बात फैंटेसी गेमिंग की आती है तो इसको लेकर देश में कोई कानून ही नहीं है, क्योंकि इन कंपनियों ने खुद को गेम ऑफ स्किल के तहत दर्शाया है न कि गेम ऑफ चान्स के तहत। कंपनियां कहती हैं कि लोगों को इसमें ये देखना होता है कि मैच कौन-सी पिच पर हो रहा है? सामने कौन-सा खिलाड़ी है? उसकी परफार्मेंन्स क्या है? सामने बॉलर कौन-सा है? जब इतनी सारी स्किल लगाकर ये गेम खेला जाता है तो ये सट्टा कैसे हुआ? जुआ कैसे हुआ? गेम ऑफ चान्स कैसे हुआ? राजस्थान राज्य के बैन लगाने पर सुप्रीम कोर्ट ने फैंटसी गेमिंग को लीगल मानते हुए राज्य का निर्णय बदल दिया और इसे लागू करना न करना राज्यों के ऊपर छोड़ दिया।
बैन लगाया तो कंपनियों ने निकाला तोड़
आपको बता दें कि तेलंगाना, असम, उड़ीसा, सिक्किम, नागालैण्ड जैसे राज्यों के फैंटेसी गेम पर बैन लगा रखा है। ऐसे में कंपनियों ने इसका तोड़ निकाल लिया है। कंपनियों ने FIFS नामक एक संगठन बनाया। जिसका पूरा नाम Federation of Indian Fantasy Sport रखा और उसका अध्यक्ष Dream 11 को ही बनाया। इस संगठन का कहना है कि हम भारत सरकार के सारे नियम कायदे और कानून मानते हैं, हम 18 साल से नीचे लोगों को तो खेलने ही नहीं देते और जब इनके एप को चेक किया गया तो बस एक सिंगल टिक से 18 साल से नीचे के बच्चों को खेलने का एक्सेस मिल जाता है।
कैसे बनाते हैं टीम?
कोई भी मैच शुरु होता है, उससे पहले आपको एक क्रिकेट टीम बनानी होती है और यह टीम दोनों टीमों के खिलाड़ियों को मिलकर बनानी होती है। आपको दोनों टीमों के खिलाड़ियों में से 11 खिलाड़ियों का चयन करना होता है, जिसमें एक टीम के 7 से ज्यादा खिलाड़ी नहीं ले सकते। आपको एक टीम के कम से कम 4 खिलाड़ी तो लेने ही होंगे।
क्या है टीम बनाने के नियम?
गेम में भले ही आपने अपने हिसाब से टीम बनाई हो, लेकिन खास बात ये है कि आपको अपनी टीम में सभी तरह के खिलाड़ी रखने आवश्यक होते हैं, जैसे विकेट कीपर, बैट्समैन, ऑलराउंडर और बॉलर रखने होते हैं। आप टीम चुनते वक्त 1 से 4 विकेटकीपर, 3 से 6 बैट्समैन, 1 से 4 ऑलराउंडर, 3 से 6 बॉलर रख सकते हैं। साथ ही जिन दो खिलाड़ियों को सबसे अहम मानते हैं यानी आपके हिसाब से वो सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले हैं, उन्हें कैप्टन और वाइस कैप्टन बनाया जाता है।
ऐसे मिलते हैं पॉइंट : इसमें खिलाड़ी के परफॉर्मेंस के आधार पर पॉइंट मिलते हैं। इसमें अगर आपका चुना हुआ कैप्टन अच्छा प्रदर्शन करता है तो आपको दो गुना और वाइस कैप्टन अच्छा प्रदर्शन करता है तो 1.5 गुना पॉइंट मिलते हैं। इसमें बैट्समैन के पॉइंट रन, सिक्स, हाफ सेंचुरी, सेंचुरी के आधार पर तय होते हैं। गेंदबाज के पॉइंट्स विकेट, मैडइन ओवर आदि के आधार पर तय होते हैं। फील्डर के पॉइंट कैच, रन आउट, स्टपिंग आदि के आधार पर तय होते हैं। इसमें भी खिलाड़ी के हर काम के आधार पर पॉइंट निर्धारित है, जैसे विकेट के लिए 25 तो डायरेक्ट रन आउट के लिए 12 या कैच के लिए 8 पॉइंट मिलते हैं। ऐसे आपके हर खिलाड़ी के प्रदर्शन के आधार पर पॉइंट मिलते जाते हैं। फिर सभी के पॉइंट काउंट होने के बाद आपको कुल पॉइंट मिलते हैं।
कुछ न कुछ कमाई होती है : इस गेम में रैंक के आधार पर प्राइज मिलती हैं। हालांकि ऐसा नहीं है कि सिर्फ टॉप रैंकर्स को ही इनाम दिए जाते हैं, बल्कि अगर आपके पॉइंट्स अच्छे हैं तो आप उसके आधार पर कुछ ना कुछ तो कमाते ही हैं। मसलन, आप 50-60 रुपए भी जीत सकते हैं तो आपको लाखों रुपए जीतने का मौका भी आपके पास है। इसमें हर मैच के आधार पर एंट्री फीस के साथ जॉइन करना होता है। अलग अलग एंट्री फीस देकर एक से ज्यादा टीम भी बना सकते हैं।
एक अमीर, लाखों बर्बाद : ऐसा नहीं है कि ड्रीम इलेवन गेम सभी को अमीर बना रहा है। कई ऐसे लोग हैं बर्बाद हुए हैं। जिन लोगों को आईपीएल ड्रीम 11 (IPL Dream 11) में पैसा लगाने के बावजूद कोई कामयाबी नहीं मिली ऐसे लोगों का कहना है कि इस गेम से दूरहा ही ठीक है। वरना इसकी लत लग जाती है और यह लत बर्बाद कर सकती है। दरअसल, रिपोर्ट के मुताबिक इस गेम का कॉन्सेप्ट यह है कि यह लाखों लोगों को बर्बाद कर के किसी एक व्यक्ति को अमीर बनाता है।
इंटरनेट पर मिल रहे खेलने के टिप्स : दिलचस्प है कि यह गेम इतना पापुलर हो गया है कि अब इंटरनेट पर इसे खेलकर जीतने के टिप्स दिए जा रहे हैं।
सरकार क्यों है बेबस?
कई लोगों के बर्बाद होने के बावजूद सरकार ऐसी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर पा रही है, दरअसल, कंपनियों का कहना है कि इस गेम में क्रिकेट के स्किल्ड लगाने होते हैं। ये देखना होता है कि मैच कौन-सी पिच पर हो रहा है? सामने कौन-सा खिलाड़ी है? उसकी परफार्मेंन्स क्या है? सामने बॉलर कौन-सा है? जब इतनी सारी स्किल लगाकर ये गेम खेला जाता है तो ये सट्टा कैसे हुआ? जुआ कैसे हुआ? गेम ऑफ चान्स कैसे हुआ? ऐसे में सरकार भी इस जुआ या सट्टा मानकर कार्रवाई नहीं कर पा रही है। Written & Edited By Navin Rangiyal
(डिस्क्लेमर: ड्रीम11 खेलने की लत सकती है, इससे आर्थिक नुकसान भी हो सकता है। यह जानकारी सिर्फ लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से दी गई है)