हजारे ने शुक्रवार को कहा कि केंद्र सरकार ने मेरी कुछ मांगों पर सहमति जताई है और किसानों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए एक समिति गठित करने की भी घोषणा की है। मैंने शनिवार से शुरू हो रहे अपने प्रस्तावित अनिश्चितकालीन अनशन को स्थगित करने का फैसला किया है। भूख हड़ताल की घोषणा करते हुए उन्होंने कहा था कि मैं कृषि क्षेत्र में सुधार की मांग करता रहा हूं, लेकिन केंद्र सही फैसले लेते नहीं दिख रहा है।(भाषा)