भोपाल। भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के नेता राकेश सिंह टिकैत केन्द्र के नए कृषि कानूनों के खिलाफ लोगों का समर्थन हासिल करने के लिये मध्यप्रदेश में 8 मार्च को तीन जगहों पर रैलियों को संबोधित करेंगे। दूसरी तरफ मध्यप्रदेश पुलिस टिकैत के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है। टिकैत के खिलाफ मध्यप्रदेश की एक अदालत ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया था।
बीकेयू की मध्यप्रदेश इकाई के महासचिव अनिल यादव ने सोमवार को बताया कि टिकैत 8 मार्च को श्योपुर, रीवा और देवास में किसान रैलियों को संबोधित करेंगे। इस बीच पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि संयोग से प्रदेश के अनूपपुर जिले में वर्ष 2012 में हत्या और दंगे के प्रयास के मामले में टिकैत के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट लंबित है।