गाज़ियाबाद। भले ही चिल्ला बार्डर और बागपत में किसानों का आंदोलन खत्म हो गया है। लेकिन यूपी दिल्ली गाजीपुर बॉर्डर पर दम तोड़ता किसान आंदोलन एक बार फिर से जीवंत खड़ा हो उठा। जहां कल गाजीपुर बार्डर पर 500-700 किसान दिखाई दे रहे थे, अब वहां हजारों की संख्या में किसान एकत्रित हो गए हैं।
किसानों के सैलाब को देखते हुए नेशनल हाईवे 9 पर दिल्ली की तरफ से जो ट्रैफिक गाजियाबाद आ रहा था, उन सभी लेन को दिल्ली पुलिस की तरफ से बंद कर दिया गया है। अब नेशनल हाईवे 9 पर अब ट्रैफिक की आवाजाही पूरी तरह बंद हो चुकी है।
वही सिंधु बॉर्डर पर स्थानीय लोगों और किसानों के बीच हिंसक झड़प हुई है। लोगों ने किसानों के टेंट तोड़ा दिया, ये किसान सिंधु बॉर्डर पर हरियाणा से आए है। सिंधु बॉर्डर खाली करने को लेकर लोगों का उग्र प्रदर्शन जारी है, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।