farmers protest : कृषि मंत्री से मिले CM खट्टर, बोले- 2-3 दिन में हल निकलने की उम्मीद!

शनिवार, 19 दिसंबर 2020 (22:29 IST)
नई दिल्ली। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने शनिवार को केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात की और नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के प्रदर्शन के बारे में बातचीत की। मुलाकात के बाद खट्टर ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि अगले 2-3 दिन में किसानों के साथ बातचीत होगी। दिल्ली की विभिन्न सीमाओं पर प्रदर्शन करते हुए किसानों को 24 दिन हो गए हैं।
ALSO READ: फिर कांग्रेस अध्यक्ष बनेंगे राहुल गांधी! सोनिया के साथ वरिष्ठ नेताओं की बैठक में दिया बड़ा बयान
एक दिन पहले ही भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह ने हरियाणा के रोहतक में किसानों के समर्थन में प्रदर्शन में भाग लिया। सर छोटू राम मंच के सदस्यों ने धरना का आयोजन किया था। बीरेंद्र सिंह सर छोटू राम के पौत्र हैं।
 
हरियाणा सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने प्रदर्शन शुरू होने के बाद से दूसरी बार तोमर से उनके आवास पर मुलाकात की है। इससे पहले खट्टर ने 8 दिसंबर को केंद्रीय कृषि मंत्री से मुलाकात की थी। दोनों नेताओं ने दिल्ली की सीमाओं पर चल रहे प्रदर्शन के बारे में बात की और जल्द से जल्द इस मुद्दे का समाधान निकालने के रास्ते पर विचार-विमर्श किया। 
ALSO READ: फारुख अब्दुल्ला पर ED ने कसा शिकंजा, क्रिकेट घोटाले में 12 करोड़ की संपत्ति जब्त
बेनीवाल ने दिया इस्तीफा : राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने किसान आंदोलन के समर्थन में तीन संसदीय समितियों से इस्तीफा दिया। बेनीवाल ने कहा कि निश्चित रूप से तीनों कृषि कानून किसान विरोधी हैं। प्रधानमंत्री और गृह मंत्री से हमने अपील भी की है। NDA गठबंधन में होने के नाते मैंने पत्र भी लिखा कि अगर आप इन्हें वापिस नहीं लेंगे तो हम NDA के समर्थन पर पुनर्विचार करेंगे। (इनपुट भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी