क्यों ट्रेंड कर रहा है 'पीएम सुस्त, टोल मुफ्त'...

शनिवार, 12 दिसंबर 2020 (12:06 IST)
नई दिल्ली। किसान आंदोलन थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को किसानों ने कई स्थानों पर टोल प्लाजा अपने कब्जे में ले लिए हैं और आने-जाने वालों के लिए फ्री कर दिए हैं। इसी के चलते ट्‍विटर पर #PM_सुस्त_टोल_मुफ़्त जमकर ट्रेंड कर रहा है।
 
आपको बता दें कि सरकार से कई दौर की बातचीत के बाद भी किसान आंदोलन का कोई हल नहीं निकला है। टोल प्लाजा पर कब्जे के साथ ही किसान अब रेलवे ट्रैक पर भी धरना देने की तैयारी कर रहे हैं। 
 
फिल्म अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने ट्‍वीट कर कहा- आज किसान आंदोलन का 17वां दिन है। आज किसान दिल्ली-जयपुर और दिल्ली-आगरा रोड को जाम करेंगे और सभी जगह टोल फ्री करेंगे। उन्होंने आगे लिखा- यदि आप किसान हैं तो रिट्‍वीट करें।
अनमोल कौर धनोआ ने लिखा कि यह इतिहास का सबसे बड़ा आंदोलन है, लेकिन नरेन्द्र मोदी मोर के साथ खेलने में व्यस्त हैं। एक अन्य ट्‍विटर हैंडल से लिखा गया- हम धनवान नहीं हैं, लेकिन भारतीय अर्थव्यवस्था में अपना योगदान देते हैं। हरजोत कौर ने लिखा- किसानों के शांतिपूर्ण प्रदर्शन का समर्थन करें। 
iamfarmer नामक ट्‍विटर हैंडल से लिखा गया- गोदी मीडिया इस बात की लगातार जांच कर रही है कि इस प्रदर्शन के पीछे कौन है, लेकिन मैं कहता हूं कि प्रदर्शनकारियों को भी यह देखना चाहिए कि इस नए कृषि कानून के पीछे कौन है... अनुमान लगाइए?

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी