12 दिसंबर: किसान आंदोलन समेत इन खबरों पर आज रहेगी सबकी नजर

शनिवार, 12 दिसंबर 2020 (08:13 IST)
नई दिल्ली। कृषि कानून वापस लेने पर अड़े किसानों ने आज से तेज किया आंदोलन। देश भर के टोल प्लाजा फ्री करने का ऐलान, दिल्ली-जयपुर और आगरा हाईवे करेंगे जाम। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को फिक्की की 93वीं वार्षिक आम बैठक को संबोधित करेंगे। आज की बड़ी खबरें...
कृषि कानून वापस लेने पर अड़े किसान संगठनों ने आज से आंदोलन तेज कर दिया है। आंदोलन का आज 17वां दिन है। सिंघू बॉर्डर, टिगरी बॉर्डर समेत कई स्थानों पर यातायात ठप है। किसान आज से दिल्ली-जयपुर और आगरा हाईवे जाम करने की तैयारी कर रहे हैं। आंदोलन से जुड़ी हर जानकारी...
ALSO READ: Live Updates : तेज होगा किसान आंदोलन, आज दिल्ली-जयपुर और आगरा हाईवे जाम करेंगे किसान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उद्योग संगठन फिक्की की 93वीं वार्षिक आम बैठक को संबोधित करेंगे। इस अवसर पर वह 'प्रेरित भारत' बनाने में उद्योग जगत की भूमिका पर अपने विचार साझा करेंगे।

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस दुनिया भर में 7 करोड़ से अधिक लोगों को अपनी चपेट में ले चुकी है। इस महामारी से अबतक 15 लाख से अधिक लोगों की मौत। कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में अमेरिका, भारत और ब्राजील शामिल हैं।
ALSO READ: दुनियाभर में 7 करोड़ से ज्यादा कोरोना संक्रमित, 15 लाख से ज्यादा की मौत

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी