शहर की पुलिस ने शनिवार को अतिरिक्त कर्मियों की तैनाती करके और ज्यादा संख्या में कंक्रीट के अवरोधकों लगाकर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है। यात्रियों को असुविधा न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाए गए हैं।
इन रास्तों का करें इस्तेमाल : यातायात पुलिस ने रविवार को यात्रियों को ट्वीट कर टिकरी और धनसा सीमाएं भी यातायात के लिए बंद होने की जानकारी दी। हालांकि झाटीकरा सीमा सिर्फ दो पहिया वाहनों एवं पैदल यात्रियों के लिए खुली है। इसमें हरियाणा की ओर जाने वाले लोगों को झारोडा, दौराला, कापसहेड़ा, बडुसराय, रजोकरी एनएच-8, बिजवासन/बाजघेड़ा, पालम विहार और डूंडाहेड़ा सीमाओं से जाने को कहा गया।
चिल्ला बॉर्डर पर शुरू हुआ यातायात : यातायात पुलिस ने कहा कि किसानों के प्रदर्शन के कारण नोएडा एवं गाजियाबाद से यातायात के लिए गाजीपुर बॉर्डर को बंद किया गया है, अत: दिल्ली आने के लिए चिल्ला, आनंद विहार, डीएनडी, अप्सरा एवं भोपरा बॉर्डर का इस्तेमाल किया जा सकता है।
इन रास्तों पर जाने से बचें : यातायात पुलिस ने यात्रियों को सिंघू, औचंदी, प्याऊ मनियारी और मंगेश बॉर्डर के बंद होने की सूचना दी। लोगों को लामपुर, सफियाबाद, साबोली और सिंघू स्कूल टोल टैक्स बॉर्डर से आनेजाने की सलाह दी गई। यातायात पुलिस ने कहा कि मुकरबा और जीटीके रोड से मार्ग बदला गया है अत: लोगों को बाहरी रिंग रोड, जीटीके रोड और राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर जाने से बचना चाहिए।