केजरीवाल ने कहा कि भाजपा (BJP) के अनुसार इन कानूनों के जरिए किसान मंडियों के बाहर अपनी उपज बेचने में सक्षम होंगे, लेकिन उन्हें मंडियों के बाहर अपनी फसल का आधा दाम ही मिलता है, तो यह किस तरह का फायदा है।
मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया कि भाजपा का कहना है कि इन कानूनों से किसानों का कोई नुकसान नहीं होगा पर फायदा क्या होगा? वे कहते हैं अब किसान मंडी के बाहर कहीं भी फसल बेच पाएगा, लेकिन मंडी के बाहर तो आधे दाम में फसल बिकती है? ये 'फायदा' कैसे हुआ? सचाई यह है कि इन क़ानूनों से ढेरों नुकसान हैं और एक भी फायदा नहीं। (भाषा)