सिंघु बॉर्डर पर झड़प, अलीपुर एसएचओ पर तलवार से हमला, आरोपी गिरफ्तार

शुक्रवार, 29 जनवरी 2021 (16:00 IST)
नई दिल्ली। केन्द्र सरकार से कृषि कानूनों को वापस करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसानों और स्थानीय लोगों के एक समूह में हिंसक झड़प हो गई। इस झड़प के दौरान एक व्यक्ति ने अलीपुर के थाना प्रभारी (एसएचओ) पर तलवार से हमला कर दिया।

ALSO READ: सिंघू बॉर्डर पर किसानों, स्थानीय लोगों के बीच झड़प, पुलिस ने किया लाठीचार्ज, आंसू गैस के गोले भी छोड़े
इस दौरान अलीपुर थाने के एसएचओ प्रदीप पालीवाल घायल हो गए। इस झड़प में कुछ किसान भी घायल हुए हैं। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
 
पुलिस के अनुसार दोपहर बाद प्रदर्शनकारी किसानों और बाहर से आई कुछ लोगों के बीच हिंसक झड़प हुई। हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया है और आंसू गैस के गोले छोड़े हैं। 
 
बताया जा रहा है स्थानीय लोगों का दावा करने वाले समूह किसानों को सिंघु बॉर्डर से हटाने की मांग कर रहे थे। इस दौरान दोनों समूह आपस मे भीड़ गए। दोनों तरफ से पथराव भी हुआ।
 
गौरतलब है पिछले दो महीने से अधिक समय से सिंघु बॉर्डर पर कृषि कानून को वापस करने के मांग को लेकर बड़ी संख्या में किसान आन्दोलन कर रहे हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी