मथुरा। कृषि कानूनों के विरोध में भारतीय किसान कल्याण समिति के बैनर तले यहां के नौहझील क्षेत्र में 20 जनवरी से चल रहा आंदोलन आज समाप्त हो गया है। इस बीच डीएम और एसएसपी धरना स्थल पर पहुंचे और किसानों से वार्ता कर उनकी समस्याओं का निराकरण कराने का आश्वासन दिया।
खबरों के मुताबिक, मोरकी मैदान में चल रहा किसानों का धरना प्रदर्शन आज 9वें दिन समाप्त हो गया। किसान नेता और प्रशासन के बीच काफी देर बातचीत के बाद धरना समाप्त करने का ऐलान किया गया।
डीएम नवनीत चहल ने किसानों की सभी मांगों को गंभीरता से सुना और कहा कि स्थानीय समस्याओं का जल्दी ही निस्तारण किया जाएगा, साथ ही कृषि कानूनों संबंधी मांग को शासन तक भेजा जाएगा।
भाजपा के पूर्व सांसद चौ. बाबूलाल ने बताया कि वे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर किसानों की बात रखेंगे। बाद में किसान नेता चौ. रामबाबू सिंह कटैलिया ने धरना स्थल पर पहुंचकर एक माह के लिए धरना स्थगित करने का ऐलान किया।