समर में कूल वि‍यर

- पूजा डबास

मौसम चाहे कोई भी हो लेकिन फैशनपरस्त दिखना लड़कियों की सबसे पहली इच्छा रहती है और फिर गर्मी का मौसम तो उनके लिए फैशनेबल दिखने के पिटारे के समान होता है जिसकी पोटली में ढेरों परिधान हैं।

ND


गर्मी के मौसम की इस पोटली में लड़कियों पर इस बार हॉट पैंट पहनने का खुमार छाया हुआ है। आलम यह है कि कॉलेज से लेकर स्कूल में पढ़ने वाली लड़कियां भी बिदांस लुक के लिए हॉट पैंट खूब पहन रही हैं।

बेशक गर्मी का मौसम हमें सुहाता नहीं है लेकिन जब हॉट पैंट, मिनी स्कर्ट पहनने की बारी आए तो सर्दियों को बाय-बाय कहना अच्छा लगता है। यही मौसम है जिसमें आप बरमूडा, हॉट पैंट, मिनी स्कर्ट, केपरी खूब मजे से पहन सकती हैं। यूं तो गर्मी के लिहाज से फैशनपरस्त दिखने के लिए बाजार में ढेरों विकल्प हैं लेकिन हॉट पैंट का चलन इन दिनों खूब जोरों पर है।

मिरांडा से अंग्रेजी ऑनर्स कर रही यामिनी कहती है कि उसे हॉट पैंट पहनना बहुत अच्छा लगता है लेकिन उसकी मम्मी उसे यह पहनने पर गुस्सा करती हैं। खूब मशक्कत करने के बाद बड़ी मुश्किल ने उसकी मम्मी अब राजी हुई हैं। हिंदू कॉलेज की कोमल कहती है उसे हॉट पैंट पहनना फैशनेबल तो लगता है ही, साथ ही, यह बेहद आरामदायक भी है। इसे पहनने के लिए कोई खास झंझट भी नहीं है।

गाढ़े रंगों की हॉट पैंट पर आप किसी भी हल्के या गाढ़े रंग की टीशर्ट का इस्तेमाल कर सकती हैं। अब बात करें इनकी खरीदारी की तो आप किसी भी लोकल मार्केट से इन्हें खरीद सकती हैं। जनपथ नगर मार्केट से लेकर कमला नगर, सरोजिनी नगर, लाजपत नगर किसी भी बाजार से यह आपको 150 से 200 रुपए के बीच आसानी से मिल जाएंगी। लेकिन इसे पहनने से पहले थोड़ी तैयारी करनी भी जरूरी है।

ND


मसलन अच्छे सनस्क्रीन लोशन का इस्तेमाल करें ताकि आपके पैर काले न पड़ें। तो इन गर्मियों में इठला कर चलें हॉट पैंट के साथ। पर ध्यान रहे कि इसे पूरे आत्मविश्वास के साथ कैरी करें।


कैसे बनाएं खुद को और खास

आप चाहें तो इसके साथ हाथों में कांच की चूड़िया, कड़े या फिर ब्रेसलेट भी पहन सकती हैं।

अगर इतना कुछ पहनने का मन नहीं है तो कई बार हाथ में खाली घड़ी भी अच्छी लगती है।

पैरों में किटोज या रंग-बिरंगी फ्लैट चप्पलें भी खूब जमती हैं।

बालों की स्टाइल थोड़ी अलग हो, हेयरबैंड या फिर खुली जुल्फें भी अच्छी लगती हैं।

बाल खुले नहीं रखना चाहती तो ऊंची पोनी भी अच्छी रहती है।

वेबदुनिया पर पढ़ें