अच्छा इम्प्रेशन जमाने के लिए इन 5 अवसरों पर ये ड्रेसेस पहनें
आपने ये कहावत तो कई बार सुनी होगी कि 'फर्स्ट इम्प्रेशन इज द लास्ट इम्प्रेशन'। लेकिन क्या आप खुद जब कहीं जाती हैं तो इस बात का ध्यान रखती हैं? विभिन्न अवसरों पर पहने जाने वाले परिधान भी अलग-अलग होते हैं। किसी बिजनेस मीटिंग में आप ट्रेडिशनल ड्रेस पहन लेंगी तो आपका इम्प्रेशन खराब हो जाएगा व आप प्रोफेशनल नहीं लगेंगी। इसी तरह कई तरह के अवसरों पर पहने जाने वाले परिधान अलग-अलग होते हैं जिनके बारे में आपको पता होना चाहिए। सही अवसर पर सही ड्रेस के चयन से आप अप-टू-डेट दिखाई देंगी, वहीं आपका दूसरों की नजरों में इम्प्रेशन भी अच्छा पड़ेगा।