Dupatta Draping Styles : दुपट्टा भारतीय परिधान का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जो न केवल साड़ी और अनारकली ड्रेस को पूरा करता है, बल्कि इसे पहनने के दूसरे तरीका भी आपके लुक को खास बना सकता है। फैन्सी दुपट्टा स्टाइलिंग आपके फैशन को और भी निखार सकती है। सही तरीके से पहनने से आप किसी भी मौके पर आकर्षक नजर आ सकती हैं। आइए जानते हैं फैन्सी दुपट्टा को स्टाइल करने के कुछ बेहतरीन टिप्स -
1. फ्रंट प्लीट्स के साथ
ये सबसे आसान और खूबसूरत तरीका है। इसके लिए आप दुपट्टे को सामने की ओर प्लीट्स बनाकर पहनें। इसे कंधे पर रखें और प्लीट्स को सिल्वर या गोल्डन क्लिप या पिन से अटैच करें। यह स्टाइल आपके लुक को एक डिसेंट टच देगा। इस तरह का दुपट्टा साड़ी या लहंगे के साथ बेहतरीन दिखता है।
2. एक तरफ बंधा दुपट्टा
यह एक सरल लेकिन आकर्षक तरीका है। दुपट्टे के एक कोने को कंधे पर रखकर उसे दूसरे हाथ से लपेटें। यह लुक खासकर अनारकली और लेहंगे के साथ बहुत खूबसूरत लगता है।
3. शॉल स्टाइल
दुपट्टे को शॉल की तरह पहनना एक ट्रेंडी ऑप्शन है। इसे दोनों कंधों पर लपेटें और पीछे से लटकने दें। यह लुक साड़ी के साथ बेहद आकर्षक होता है। इसे आप पार्टी या विशेष अवसरों पर पहन सकती हैं।
4. साइड ड्रेपिंग
इसके लिए दुपट्टे को एक तरफ से लपेटें और उसे दूसरी तरफ से पार करके कंधे पर रखें। इसे आप बेल्ट या क्लिप से भी पकड़ सकती हैं। यह स्टाइल आपके आउटफिट को एक नया लुक देता है और खासतौर पर हल्के दुपट्टों के साथ ये बहुत अच्छा लगता है।
5. फुल डुपट्टा लुक
अगर आपके पास एक लंबा और भारी दुपट्टा है, तो इसे पूरे शरीर पर लपेटें। इसे साड़ी या लहंगे के साथ एक साथ पहनें। यह लुक रॉयल और भव्य नजर आता है। इसके लिए आप दो पिन लेकर, दुपट्टे को दोनों कंधों पर टक कर सकती हैं। इससे आपको बार-बार दुपट्टा पकड़ने की टेंशन भी नहीं रहेगी।