गुरुवार, 13 अक्टूबर को करवा चौथ हैं, और इस दिन महिलाएं वाकई रोजाना के अपेक्षा अधिक खूबसूरत लगती हैं। अपने पति के लिए सुहागिन दिनभर कठोर तप कर निर्जला व्रत रखती है। और शाम को चंद्रमा की पूजा करने के बाद अपना व्रत खोलती है। इस दिन सुहागिनें संपूर्ण 16 श्रृंगार करती हैं।
2. त्रिकोण और लंबा सिंदूर- अगर आप फैशनेबल लुक रखना चाहती है तो त्रिकोण सिंदूर परफेक्ट है। इसके साथ आप छोटी-सी बारीक स्टोन की टिकी या ग्लिटर से बिंदी भी लगा सकती है जो आपको फेब लुक देंगी। और तरीके देखे जाएं तो बिंदी थोड़ी लंबी रखें जिससे सिंदुर और बिंदु के बीच थोड़ा-सा गैप ही रहे। कोशिश करें करवा चौथ के दिन चटक लाल रंग का ही इस्तेमाल करें।