गर्मियों का मौसम आ चुका है और गर्मियां आते ही वार्डरोब अपडेट करने का समय भी आ गया है। चिलचिलाती गर्मी में अच्छे फैब्रिक के कपड़े होना जरूरी है, वहीं कलर का भी ध्यान रखना पड़ता है जिससे कि इस गर्मी में खुजली-घमौरी जैसी समस्या से दूर रहा जा सके।
गर्मियों में हल्के रंग का चुनाव करें, जैसे हरा, नीला, फ्लोरल, पानी का रंग, सफेद रंग आप पहन सकते हैं। लोअर भी आप बहुत टाइट न पहनें तथा ढीले कपड़े ही आपको आरामदायक महसूस कराएंगे।
गर्मियों के लिए सबसे ठंडा फैब्रिक है लिनेन। यह फैब्रिक पसीने को सोख लेता है। अगर आप गर्मी के मौसम में लिनेन फैब्रिक का चयन करती हैं, तो यह शरीर को कूल रखता है। गर्मियों के मौसम में इस फैब्रिक की शर्ट, कुर्ता, सूट, साड़ी और टी-शर्ट बहुत अच्छा लुक देगी।
गर्मियों के मौसम में काले रंग के कपड़े पहनने की भूल न करें, चाहे यह कितना ही क्यों न फबता हो। काले रंग के अपर, कुर्ते, शर्ट आदि इस मौसम में पहनने से बचें। फिट कपड़े की बजाय लूज कपड़े पहनें। हल्के रंग के शरीर से न चिपकने वाले कपड़े ही पहनें।