1 हल्के कलर पहनें -
गर्मियों में हल्के रंगों के ड्रेसे पहनना चाहिए जो आंखों को ठंडक दें। इस मौसम में दिन के समय में स्लीवलेस ड्रेस पहनकर बाहर न ही निकले तो बेहतर होगा, क्योंकि इससे धूप में हाथों की त्वचा जल सकती है। कोशिश करें कि दोपहर में फुल स्लीव्स पहनें और शाम को स्लीवलेस भी पहन सकते हैं।
2 लाइट वर्क के कपड़े पहनें -
इस मौसम में हेवी वर्क वाले कपड़े न ही पहनें तो बेहतर है, गर्मियों के लिए कॉटन, शिफान के ड्रेस बेहतर होते हैं। इस मौसम में लिनन और जॉरजट के लांग स्कर्ट भी काफी फबते है। कॉटन हेंडलूम व खादी जैसे मटेरियल इस मौसम में ठंडक पहुंचाने के साथ ही पसीना भी सोखते हैं।
3 ये फैबरिक न पहनें -
इस मौसम में सिल्क, साटन, सिन्थेटिक, कोलेस्टर मिक्स, नायलॉन, वेलवेट के कपड़ों से इन्फेक्शन हो सकता है।